अकलतरा में सिलसिलेवार चोरी का खुलासा: 3 लाख नकद व सोना-चांदी के जेवरात बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
सायबर टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मुख्य आरोपी पोताई के दौरान करता था रेकी, चोरी के बाद ब्लैकमेलर भी सक्रिय
अकलतरा। थाना अकलतरा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। कस्तूरी ट्रेडर्स में हुई बड़ी चोरी समेत इलाके में घटित अन्य चोरी की वारदातों में संलिप्त चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने करीब 3,00,000 रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, 28 चांदी के सिक्के, दो मोटरसाइकिल, और एक ऑटो बरामद किया है। मुख्य आरोपी किशन कश्यप अभी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।
शादी में गए घर मालिक, लौटे तो टूटा मिला ताला
प्रार्थी अर्चित अग्रवाल ने 23 नवंबर को थाना अकलतरा में रिपोर्ट की कि 21 नवंबर को वे परिवार सहित खरसिया शादी में गए थे। वापस आने पर घर का ताला टूटा मिला और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। घर में रखे नकद, ज्वेलरी, चांदी के सिक्के तथा सीसीटीवी का हार्डडिस्क चोरी हो चुका था। शिकायत पर पुलिस ने अप.क. 610/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए विशेष टीम गठित की।
फॉरेंसिक, सीसीटीवी और डॉग स्क्वॉड ने खोली परतें
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड और सायबर सेल की मदद से पड़ताल शुरू की गई। शहर के दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की जांच और तकनीकी विश्लेषण के बाद संजय नगर निवासी अफरोज खान और किशन कश्यप पर संदेह गहराया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी की मुख्य योजना किशन कश्यप ने बनाई थी, जो पहले कस्तूरी ट्रेडर्स में पोताई का काम कर चुका था और उसी दौरान उसने पूरी रेकी कर ली थी।
इस तरह दिया चोरी को अंजाम
21-22 नवंबर की रात आरोपी अनिल साहू की मोटरसाइकिल से कस्तूरी ट्रेडर्स पहुंचे। किशन कश्यप और अफरोज खान पार्टी में घुसकर ताला तोड़ अंदर घुसे। सीसीटीवी डीवीआर की हार्डडिस्क निकालने के बाद ऊपर स्थित अलमारी को सब्बल से तोड़कर नकद, सोना, चांदी के सिक्के व जेवरात बैग में भरकर ले गए। चोरी का सामान अफरोज ने अपने ऑटो में छिपा दिया।
फुटेज वायरल होने के बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
चोरी के बाद क्षेत्र में वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संजय नगर निवासी राजेश रगड़े उर्फ दादा, सुभाष रगड़े उर्फ बाबू और राजेश सिदार ने अफरोज पर दबाव डालकर चोरी में हिस्सा मांगा। अफरोज ने इन्हें बिलासपुर ले जाकर किशन के लिए 1 लाख, राजेश रगड़े को 50 हजार, सुभाष रगड़े को 20 हजार और राजेश सिदार को 82 हजार रुपये का बंटवारा किया।
क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस ने अफरोज की निशानदेही पर ₹2,11,000 नकद, 27 चांदी के सिक्के, सोने-चांदी की अंगूठियां, बिछिया, आभूषण, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चोरी में प्रयुक्त ऑटो, आरोपी सुभाष और राजेश से 70,000 रुपये तथा एक मोटरसाइकिल जप्त की है। इसके अलावा मां मोबाइल और साईं डेली नीड्स में हुई दो अन्य चोरियों में भी अफरोज और किशन की संलिप्तता सामने आई है। दोनों दुकानों से चोरी किए गए कुल 13,000 रुपये बरामद किए गए हैं।
टीम ने दिखाया उत्कृष्ट समन्वय
इस खुलासे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, ASI राजेंद्र सिंह, सायबर टीम व अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही शेष चोरी का सामान भी बरामद कर लिया जाएगा।