डॉ. लोकेंद्र कश्यप राष्ट्रीय मधुमेह सम्मेलन में शामिल होने कोच्चि रवाना
आरएसएसडीआई के राष्ट्रीय सम्मेलन में नई दवाओं, डायबिटीज, मोटापा और आधुनिक चिकित्सा पर मंथन

डॉ. लोकेंद्र कश्यप राष्ट्रीय मधुमेह सम्मेलन में शामिल होने कोच्चि रवाना
आरएसएसडीआई के राष्ट्रीय सम्मेलन में नई दवाओं, डायबिटीज, मोटापा और आधुनिक चिकित्सा पर मंथन
जांजगीर-चाम्पा। भारतीय मधुमेह अध्ययन एवं अनुसंधान सोसायटी (RSSDI) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. लोकेन्द्र कश्यप कोच्चि (केरल) के लिए रवाना हुए। यह सम्मेलन 6 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसमें देश–विदेश से लगभग 4000 से 5000 विशेषज्ञ डॉक्टर भाग लेंगे।
डॉ. कश्यप RSSDI सोसायटी के सक्रिय सदस्य हैं और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेकर नए शोध, दवाओं और उपचार पद्धतियों की जानकारी प्राप्त करेंगे। यह सम्मेलन देश के अलग-अलग चुनिंदा शहरों में साल में एक बार आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य मधुमेह (डायबिटीज) और उससे जुड़ी जटिल बीमारियों की रोकथाम एवं आधुनिक उपचार पर विमर्श करना है।
सम्मेलन में पोस्टर प्रेजेंटेशन, मेंबर मीटिंग, नई दवाओं की प्रस्तुति और नवीनतम अनुसंधान पर चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञ इस दौरान बताएंगे कि किस तरह डायबिटीज से ग्रस्त व्यक्ति को हृदय, किडनी, लिवर, ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, और इनसे बचाव के लिए कौन-से नए कदम उठाए जा सकते हैं।
इसके साथ ही सम्मेलन में मोटापा, जो आज के समय में डायबिटीज का प्रमुख कारण बन चुका है, पर भी विस्तार से चर्चा होगी। विशेषज्ञ नई दवाओं, जीवनशैली सुधार और सर्जिकल उपायों पर विचार-विमर्श करेंगे ताकि समाज में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
डॉ. कश्यप ने बताया कि इस तरह के राष्ट्रीय सम्मेलन न केवल डॉक्टरों को नवीनतम चिकित्सा अनुसंधान से जोड़ते हैं, बल्कि मरीजों के बेहतर इलाज के लिए नई दिशा भी प्रदान करते हैं।




