जिले की उच्च शिक्षा को नई दिशा देने विधायक ब्यास कश्यप की पहल, मंत्री टंकराम वर्मा को सौंपा ज्ञापन
महाविद्यालयों में शोध कार्य, नवीन कॉलेजों की स्थापना और संबद्धता सुधार की रखी मांग

जिले की उच्च शिक्षा को नई दिशा देने विधायक ब्यास कश्यप की पहल, मंत्री टंकराम वर्मा को सौंपा ज्ञापन
महाविद्यालयों में शोध कार्य, नवीन कॉलेजों की स्थापना और संबद्धता सुधार की रखी मांग
जांजगीर-चांपा। जिले की उच्च शिक्षा व्यवस्था को मजबूत और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर जांजगीर में मंत्री वर्मा की उपस्थिति के दौरान सौंपा गया।
विधायक ब्यास कश्यप ने अपने ज्ञापन में जांजगीर नगर स्थित ठाकुर छेदीलाल शासकीय महाविद्यालय में अहाता निर्माण, पी.एच.डी. शोध कार्य प्रारंभ करने तथा महाविद्यालय की संबद्धता अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से करने की मांग की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी एवं महाविद्यालयीन स्टाफ लंबे समय से इस दिशा में मांग कर रहे हैं, क्योंकि पूर्व में यह महाविद्यालय बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध था, जो अब गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में परिवर्तित हो गया है। वर्तमान में यह रायगढ़ के शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध है, जिससे विद्यार्थियों को अनेक शैक्षणिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही विधायक कश्यप ने चांपा नगर में नवीन कन्या महाविद्यालय, ग्राम बोड़सरा में नवीन महाविद्यालय तथा जिले में नया बी.एड. कॉलेज प्रारंभ करने की भी मांग रखी। इसके अतिरिक्त उन्होंने शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ में अहाता निर्माण एवं नगर पंचायत नवागढ़ में पूर्णकालिक एस.डी.एम. कार्यालय प्रारंभ करने का भी अनुरोध किया।
विधायक ने कहा कि इन सभी प्रस्तावों के पूर्ण होने से जिले में उच्च शिक्षा की दिशा में बड़ा सुधार होगा और स्थानीय छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनके ही जिले में प्राप्त हो सकेगी।
मंत्री टंकराम वर्मा ने विधायक कश्यप के ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ज्ञापन में उल्लिखित सभी बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन स्तर पर इन मांगों का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा ताकि जिले के युवाओं को बेहतर शैक्षणिक अवसर मिल सकें।
विधायक ब्यास कश्यप की यह पहल जिले में उच्च शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत साबित हो सकती है, जिससे क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।




