छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दुनियादेशराज्यलोकल न्यूज़

हसदेव नदी में तीन स्कूली छात्रों के डूबने की आशंका; कपड़े, साइकिल मिली… SDRF की तलाश जारी

स्कूल की छुट्टी में नहाने गए तीनों बच्चे लापता; कपड़े–साइकिल नदी किनारे मिलने से बढ़ी आशंका, SDRF ने रातभर रोका जल प्रवाह और सुबह फिर शुरू हुई तलाश

हसदेव नदी में तीन स्कूली छात्रों के डूबने की आशंका; कपड़े, साइकिल मिली… SDRF की तलाश जारी

स्कूल की छुट्टी में नहाने गए तीनों बच्चे लापता; कपड़े–साइकिल नदी किनारे मिलने से बढ़ी आशंका, SDRF ने रातभर रोका जल प्रवाह और सुबह फिर शुरू हुई तलाश

जांजगीर-चाम्पा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हसदेव नदी मंगलवार को तीन स्कूली बच्चों के लापता होने की दुखद घटना का गवाह बनी। हनुमान धारा त्रिदेव घाट के पास नहाने गए तीनों बच्चे देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे, जिसके बाद परिजनों ने उनकी frantic तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान नदी किनारे तीनों दोस्तों की साइकिल, कपड़े और चप्पलें मिलीं। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद SDRF और पुलिस दल मौके पर पहुँचे।

लापता बच्चों की पहचान

रुद्र राज (11 वर्ष), कक्षा 5वीं, यश राठौर (14 वर्ष), कक्षा 8वीं, नेल्सन लकड़ा (15 वर्ष), कक्षा 9वीं। तीनों मनका पब्लिक स्कूल के छात्र बताए गए हैं।

बुधवार सुबह करीब 10 बजे तीनों दोस्त साइकिल से हनुमान धारा घूमने और नहाने गए थे। शाम तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हुए। मोबाइल लोकेशन के आधार पर जब वे नदी किनारे पहुँचे, तो वहां मिले कपड़ों और साइकिल ने परिजनों की चिंता को और बढ़ा दिया।

जल प्रवाह रोका गया, अधिकारियों ने ली स्थिति की समीक्षा

घटना की जानकारी मिलते ही चांपा पुलिस, SDRF टीम, राजस्व अमला और अधिकारी मौके पर लगे रहे। SDM पवन कोसमा ने भी स्थल का निरीक्षण किया। तलाशी तेज करने के लिए हसदेव नदी के एनिकट का पानी अस्थायी रूप से रोक दिया गया, जिससे बहाव को कम किया जा सके।

दिनभर चले खोज अभियान के बावजूद बच्चों का सुराग नहीं लग सका। शाम होने और अंधेरा बढ़ने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह फिर से टीमों ने तलाशी अभियान शुरू किया है।

SDM पवन कोसमा ने बताया—
“सुबह 10 से 11 बजे के बीच तीनों बच्चे हनुमान धारा तरफ गए थे। परिजनों ने फोन किया, पर किसी ने रिसीव नहीं किया। बाद में लोकेशन देखकर जब पहुंचे, तो वहां बच्चों की साइकिल और कपड़े मिले। आशंका है कि वे नहाने नदी में उतरे होंगे। नदी का बहाव तेज था, लेकिन एनिकट से पानी का प्रवाह कम किया गया है। तलाश जारी है, पूरी स्थिति रेस्क्यू के बाद ही स्पष्ट होगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!