खेलछत्तीसगढ़राज्यलोकल न्यूज़

जांजगीर पैंथर फुटबॉल लीग में नंबर-1 पर पहुंची, चैंपियन टीम दूसरे पायदान पर खिसकी

3–0 की धमाकेदार जीत से पैंथर शीर्ष पर, 4–0 की जीत के बावजूद चैंपियन टीम दूसरे नंबर पर

जांजगीर पैंथर फुटबॉल लीग में नंबर-1 पर पहुंची, चैंपियन टीम दूसरे पायदान पर खिसकी

3–0 की धमाकेदार जीत से पैंथर शीर्ष पर, 4–0 की जीत के बावजूद चैंपियन टीम दूसरे नंबर पर

जांजगीर। हाई स्कूल मैदान में जारी स्व. श्री रामकुमार पाण्डेय स्मृति रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता के लीग मुकाबलों में रोमांचक उलटफेर देखने को मिल रहा है। जांजगीर पैंथर टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पहले स्थान पर कब्जा जमाते हुए जांजगीर चैम्पियन टीम को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। आज खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में जांजगीर पैंथर ने राजा मोबाइल टीम को 3–0 से हराकर अंकतालिका में बढ़त पक्की कर ली।

वहीं जांजगीर चैम्पियन टीम ने भी अपने दूसरे मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए मड़वा एफसी को 4–0 से पराजित किया और दूसरे स्थान पर मजबूती से अपनी स्थिति बरकरार रखी। बेहतरीन गोल, तेजतर्रार मूव्स और दर्शकों के उत्साह ने मैच को खास बना दिया।

आज के मुकाबले के दौरान टीम के ओनर ई. रवि पाण्डेय स्वयं मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। आयोजन समिति के सदस्य अनिल राठौर, अधिवक्ता अमितेश राठौर, राहुल भवानी, श्यामा, दीपक, राकेश, रवि श्रीवास, वाशु राठौर, सौरभ सिंह, जयंत, विक्की, सुमित, मास्टर, प्रेमशंकर सिंह राठौर, श्रीजन, रामानुज, गौरेश, पुत्रा, सुनील खरे सहित जिला फुटबॉल संघ जांजगीर के अन्य पदाधिकारी एवं खेलप्रेमी भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में आगे के मुकाबलों को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है और दर्शक अब अगली जंग के रोमांच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!