खोखरा आश्रम में श्रद्धा और सेवा के साथ मनाया गया डॉ. चरण दास महंत का जन्मदिन
भोजन प्रसाद, पूजा-अर्चना और खिचड़ी वितरण के साथ दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना
जांजगीर-चाम्पा : खोखरा में स्थित आश्रम परिसर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत का जन्मदिन श्रद्धा, सेवा और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर आश्रम में जरूरतमंदों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया, जिससे पूरे परिसर में सेवा और सद्भाव का भाव देखने को मिला।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, पूर्व सभापति रामविलास राठौर, जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा राजू शर्मा, जिला महामंत्री अजीत सिंह राणा, प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव मुस्कान परवीन, गार्गी तिवारी, दिनेश महंत, परमेश्वर निर्मले, महेश कुमार खरे, गुड्डा, आशना, शेषनाथ टंडन, परमेश्वर राठौर, वकील रामकुमार यादव, अनिल कहरा, छतराम साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
जन्मदिन कार्यक्रम के अंतर्गत मनका दाई मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई, वहीं केक काटकर खुशियां साझा की गईं। शाम 4 बजे भीमा तालाब के पास स्थित बाबा भैरवनाथ एवं शनि देव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने डॉ. चरण दास महंत के सामाजिक, आध्यात्मिक एवं जनसेवा से जुड़े कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। पूरे आयोजन में भक्तिभाव, अनुशासन और सामाजिक समरसता की झलक साफ नजर आई।