आंगनबाड़ी केंद्र में मासूमों से जूठी थालियां धुलवाने का मामला उजागर
किरारी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 में सहायिका के कार्यशैली पर उठे सवाल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने जांच के दिए संकेत
जांजगीर-चाम्पा: किरारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 में नन्हे-मुन्ने बच्चों से उनका ही जूठा बर्तन धुलवाए जाने का मामला सामने आया है। यह स्थिति केंद्र में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका सविता साहू के कार्य व्यवहार से जुड़ी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्यगत कारणों के चलते केंद्र में उपस्थित नहीं हो रही हैं, जिसके चलते केंद्र का संचालन सहायिका के जिम्मे है।
इसी दौरान बच्चों से भोजन उपरांत जूठी थालियां धुलवाए जाने की सूचना मिलने पर मीडिया टीम ने मौके पर पहुंचकर तस्दीक की। जांच के दौरान दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर आंगनबाड़ी केंद्र किरारी क्रमांक 4 के परिसर के बाहर लगे हैंडपंप के पास बच्चे स्वयं पानी निकालकर अपनी-अपनी जूठी थालियां धोते हुए पाए गए। यह दृश्य मौके पर मौजूद वीडियो फुटेज में भी स्पष्ट रूप से दर्ज है।
मौके पर मौजूद आंगनबाड़ी सहायिका सविता साहू द्वारा यह भी बताया गया कि रविशंकर नाम का एक बच्चा रोजाना बर्तन धोने में मदद करता है। वहीं, बच्चों से बातचीत में भी यह बात सामने आई कि रविशंकर नियमित रूप से थालियां धोता है। हालांकि, आज मौके पर सभी बच्चे जूठी थालियां धोते हुए नजर आए।
मामले को लेकर जब जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन और बच्चों की देखरेख को लेकर विभागीय स्तर पर निगरानी बढ़ाए जाने की बात सामने आ रही है।