अंतर विद्यालयीन बालिका खो-खो प्रतियोगिता में धारशिव (रोगदा) की टीम बनी चैंपियन
आठ विद्यालयों की टीमों ने लिया भाग, विजेता-उपविजेता को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी से किया गया सम्मानित
अंतर विद्यालयीन बालिका खो-खो प्रतियोगिता में धारशिव (रोगदा) की टीम बनी चैंपियन
आठ विद्यालयों की टीमों ने लिया भाग, विजेता-उपविजेता को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी से किया गया सम्मानित
धारशिव (रोगदा)। सत्र 2025-26 की तृतीय वर्ष अंतर विद्यालयीन बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 05 जनवरी 2026 को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारशिव (रोगदा) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में क्षेत्र के कुल 8 विद्यालयों की बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारशिव (रोगदा) एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धारशिव के मध्य खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारशिव (रोगदा) की टीम ने विजय प्राप्त कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। वहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धारशिव की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नरेन्द्र कौशिक, जिलाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थी जीवन में खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलते हुए अपनी प्रतिभा को उच्च स्तर तक ले जाने का आह्वान किया।
समापन अवसर पर विजेता टीम को 3000 रुपये नगद राशि एवं विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम को 2000 रुपये नगद राशि एवं उपविजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट रनर एवं बेस्ट चेसर को 200-200 रुपये नगद तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 500 रुपये नगद राशि के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके अलावा सभी प्रतिभागी टीमों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सुचारु रूप से संपन्न कराने वाले सभी रेफरीयों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में डीक्सेना सर द्वारा अतिथियों, खिलाड़ियों एवं आयोजन से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारशिव (रोगदा) के समस्त शिक्षकों के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनूप कुमार राय (सेवानिवृत्त पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला कोरबा), नवागढ़ विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी अशोक कुमार साहू, पंचु राम सरपंच ग्राम पंचायत धारशिव, देवेंद्र यादव अध्यक्ष शाला विकास समिति, गोपी यादव, कश्यप सर प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल रोगदा, प्राचार्य धैर्य पब्लिक स्कूल रोगदा, प्राचार्य गुरुकुल स्कूल हरदी, मिश्रा सर प्राचार्य वंदे मातरम् विद्यालय नवागढ़, चौबे सर (दहिदा), राठौर सर (आमनारा हरदी), व्यायाम शिक्षक राठौर सर (भोजपुर) एवं व्यायाम शिक्षक हंस सर (कुटरा) सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।