अवैध धान पर प्रशासन की सख्ती, संयुक्त टीम की लगातार कार्रवाई
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी, 96 क्विंटल से अधिक धान जब्त
अवैध धान पर प्रशासन की सख्ती, संयुक्त टीम की लगातार कार्रवाई
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी, 96 क्विंटल से अधिक धान जब्त
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाया गया है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य, कृषि, सहकारिता एवं मंडी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर जांच एवं कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध धान जब्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त दल द्वारा धान उपार्जन केंद्र अकलतरा में जांच के दौरान किसान के टोकन का दुरुपयोग करते हुए अन्य व्यक्तियों द्वारा खपाए जा रहे 21 कट्टी धान, जिसका वजन लगभग 8.40 क्विंटल पाया गया, को पकड़कर जब्ती की कार्रवाई की गई। वहीं ग्राम हरदी में एक दुकान से 40 कट्टी, लगभग 16.00 क्विंटल अवैध धान को मंडी अधिनियम के तहत जब्त किया गया।
इसी क्रम में बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम रोहदा में राजस्व एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिव कुमार बरेठ के पास 180 बोरी धान, कुल 72.00 क्विंटल, अवैध रूप से भंडारित पाया गया। संबंधित व्यक्ति द्वारा धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई की गई।
कलेक्टर श्री महोबे ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान भंडारण, परिवहन एवं खरीद-फरोख्त में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों से दूर रहें।