देवरी पिकनिक स्पॉट में दो पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी
टूटी पुल पर रास्ते के विवाद ने लिया उग्र रूप, पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत
जांजगीर–चांपा। जिले के ग्राम देवरी स्थित पिकनिक स्पॉट पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब रायगढ़ और पहरिया से घूमने पहुंचे युवकों के दो समूहों के बीच रास्ते को लेकर विवाद उग्र हो गया। जानकारी के अनुसार हसदेव नदी के भीतर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण आवागमन संकरे मार्ग से हो रहा था। इसी दौरान एक ही रास्ते से गुजरने की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई।
देखते ही देखते बात विवाद से आगे बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के युवकों के बीच मारपीट के साथ पत्थरबाजी भी हुई, जिससे कुछ देर तक वहां तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। अचानक हुई घटना से पिकनिक मनाने पहुंचे अन्य लोग घबरा गए और मौके से दूर हट गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत कराया और उन्हें वहां से रवाना किया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी ली जा रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।