ग्राम कटौद में नवागढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध कच्ची महुआ शराब का भंडाफोड़
छापेमारी में 300 लीटर अवैध शराब बरामद, 8 ट्रम में रखा महुआ लहान मौके पर नष्ट, शराब निर्माण का बर्तन जप्त
ग्राम कटौद में नवागढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध कच्ची महुआ शराब का भंडाफोड़
छापेमारी में 300 लीटर अवैध शराब बरामद, 8 ट्रम में रखा महुआ लहान मौके पर नष्ट, शराब निर्माण का बर्तन जप्त
जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना नवागढ़ पुलिस ने ग्राम कटौद में अवैध कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध छापेमार कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस द्वारा की गई रेड कार्रवाई के दौरान मौके से लावारिश हालत में करीब 300 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। इसके साथ ही अलग-अलग 8 ट्रम में भरा भारी मात्रा में महुआ लहान भी पाया गया, जिसे नियमानुसार मौके पर ही नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान शराब निर्माण में प्रयुक्त सिल्वर का बर्तन भी बरामद कर जप्त किया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण और विक्रय पर नियंत्रण के उद्देश्य से की गई है, ताकि समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। पुलिस द्वारा आगे भी इस प्रकार की सतत कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।