नैला नहरिया बाबा मंदिर के पास फुट ओवर ब्रिज की मांग ने पकड़ा जोर
विधायक ब्यास कश्यप ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन, यात्रियों की सुरक्षा को बताया आवश्यक
नैला नहरिया बाबा मंदिर के पास फुट ओवर ब्रिज की मांग ने पकड़ा जोर
विधायक ब्यास कश्यप ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन, यात्रियों की सुरक्षा को बताया आवश्यक
जांजगीर–चांपा। जांजगीर–चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक (वाणिज्य) अनुराग कुमार सिंह से मुलाकात कर नैला स्थित नहरिया बाबा मंदिर के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते आवागमन और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ब्रिज निर्माण की आवश्यकता बताई।
विधायक ब्यास कश्यप ने बताया कि नहरिया बाबा मंदिर क्षेत्र एक प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक, छात्र तथा बुजुर्गों का आवागमन होता है। रेलवे क्रॉसिंग के कारण यहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, विशेषकर त्योहारों और विशेष आयोजनों के दौरान जब श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होती है।
उन्होंने कहा कि फुट ओवर ब्रिज के निर्माण से न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि आवागमन भी सुगम होगा। इस दौरान विधायक ने संभावित नक्शे और तकनीकी पहलुओं पर डीआरएम से चर्चा भी की।
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करने तथा आवश्यक तकनीकी परीक्षण के उपरांत उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रस्तावित मांग को नियमानुसार परीक्षण में लिया जाएगा।
स्थानीय नागरिकों ने विधायक की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे लंबे समय से चली आ रही जन-आवश्यकता बताया। उल्लेखनीय है कि विधायक ब्यास कश्यप, जांजगीर–चांपा से निर्वाचित होने के बाद से नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास रेल ओवर ब्रिज निर्माण, स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार सहित अन्य विकासात्मक मांगों को लेकर लगातार प्रयासरत हैं।