नववर्ष की शुरुआत में शिवरीनारायण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गांजा परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो 20 ग्राम मादक पदार्थ समेत मोटरसाइकिल जब्त
नववर्ष की शुरुआत में शिवरीनारायण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गांजा परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो 20 ग्राम मादक पदार्थ समेत मोटरसाइकिल जब्त
जांजगीर-चांपा। थाना शिवरीनारायण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए नववर्ष की शुरुआत में ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गांजा बिक्री हेतु परिवहन कर रहे दो आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 20 ग्राम गांजा, 7100 रुपये नगद एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामला इस प्रकार है दिनांक 31 दिसंबर 2025 को नववर्ष के अवसर पर शिवरीनारायण पुल चौक मेन रोड पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स से पिट्ठू बैग में अवैध गांजा लेकर शिवरीनारायण की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में थाना शिवरीनारायण पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही की गई।
मौके पर पुलिस ने दोनों आरोपियों रघुनंदन कश्यप पिता हीरामणी कश्यप, उम्र 40 वर्ष, संजय कुमार रोहिदास पिता गणेश राम, उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी सलखन, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा को रोककर जांच की, जिसके दौरान उनके पास से 2 किलो 20 ग्राम अवैध गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 18,000 रुपये, नगद 7100 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कुल 70,100 रुपये की जप्त की गई। प्रकरण में धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।