क्राइमछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशराज्यलोकल न्यूज़

नववर्ष में नशे पर जांजगीर-चांपा पुलिस की सख्त कार्यवाही, 23 किलो गांजा जब्त

पांच दिनों में तीन मामलों का खुलासा, पुलिस आरक्षक सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

नववर्ष में नशे पर जांजगीर-चांपा पुलिस की सख्त कार्यवाही, 23 किलो गांजा जब्त

पांच दिनों में तीन मामलों का खुलासा, पुलिस आरक्षक सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार व दो मोटरसाइकिल जब्त, NDPS एक्ट में कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। नववर्ष के आगमन के साथ ही जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन के खिलाफ जांजगीर-चांपा पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीते पांच दिनों के भीतर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल 23 किलो गांजा बरामद करते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 10 लाख 73 हजार रुपये बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में अवैध गांजा और शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में थाना शिवरीनारायण पुलिस ने 5 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान थाना शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी चंद्रशेखर साहू, निवासी सलखंड, थाना बसना, जिला महासमुंद (पुलिस आरक्षक) एवं उसके साथ सहयोग कर रहे एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया। मुख्य आरोपी पुलिस आरक्षक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, वहीं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

इससे पूर्व नववर्ष के प्रथम दिवस पर शिवरीनारायण पुल चौक मेन रोड के पास की गई कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी संजय कश्यप एवं रघुनंदन रोहिदास के कब्जे से 2 किलो 20 ग्राम गांजा जब्त किया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

इसी तरह सायबर टीम जांजगीर द्वारा 2 जनवरी 2026 को बम्हनीडीह क्षेत्र में की गई कार्रवाई में आरोपी राकेश बंजारे, निवासी कपिस्दा, के कब्जे से 5 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। उक्त आरोपी को भी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस जांच में गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक कार तथा पूर्व में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। सभी मामलों में आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।

उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव एवं थाना स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!