प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न, विवाह योग्य युवाओं को मिला सशक्त मंच
पंजीयन के साथ परिचय, मौके पर ही रिश्तों की प्रारंभिक चर्चा, वर–वधु तलाश में समय व खर्च की बचत का प्रभावी माध्यम बना सम्मेलन
प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न, विवाह योग्य युवाओं को मिला सशक्त मंच
पंजीयन के साथ परिचय, मौके पर ही रिश्तों की प्रारंभिक चर्चा, वर–वधु तलाश में समय व खर्च की बचत का प्रभावी माध्यम बना सम्मेलन
जांजगीर। सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति तथा सतनामी समाज जांजगीर-चांपा के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन 4 जनवरी, रविवार को दोपहर 12 बजे शारदा मंगलम, जांजगीर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के तैल चित्र पर पूजा-अर्चना एवं आरती के साथ हुआ।
परिचय सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर पंजीयन कराया और मंच के माध्यम से अपना परिचय दिया। सम्मेलन में प्रतिभागी के रूप में विवाह योग्य युवक-युवतियों के साथ-साथ विधवा, विदुर एवं तलाकशुदा प्रतिभागियों ने भी पंजीयन कराया। बड़ी संख्या में समाज के बुद्धिजीवीजन, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजजन उपस्थित रहे।
आयोजन का उद्देश्य समाज में वर-वधु की तलाश में आने वाली कठिनाइयों को एक मंच पर समाधान प्रदान करना रहा। परिचय सम्मेलन के माध्यम से समय एवं खर्च की बचत के साथ भावी जीवनसाथी के चयन में प्रतिभागियों को सहयोग मिला। समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभागी युवक-युवतियों एवं उनके परिजनों के बीच प्रारंभिक काउंसलिंग एवं चर्चा में सक्रिय भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम के दौरान अनेक रिश्तों को लेकर मौके पर ही प्रारंभिक बातचीत भी हुई।
आयोजन के 15 वर्षों की निरंतरता को रेखांकित करते हुए वक्ताओं ने इसे समाज के लिए उपयोगी एवं सकारात्मक पहल बताया। सम्मेलन में पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक श्रीमती इंदु बंजारे, छत्तीसगढ़ सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे, प्रदेश संरक्षक सरजू प्रसाद धृतलहरे, क्षेत्रीय विधायक व्यास कश्यप, सुनीता पाटले सहित अन्य अतिथियों ने उपस्थित समाजजनों को मार्गदर्शन प्रदान किया तथा सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश सह सचिव रमेश बंजारे, प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री अंजलि बरमाल, अध्यक्ष सुखराम मधुकर, मीडिया प्रभारी डॉ. ललित कुर्रे, उपाध्यक्ष अनिल अजगले, डॉ. दिलीप बर्मन, डॉ. धनेश्वरी जागृति, संजीव खरे, संरक्षक अधि महारथी बघेल, डॉ. विजय लहरे, राजेश्वर पाटले, डॉ. जगदीश बंजारे, मुकेश रात्रे, चंद्रकांत रात्रे, गेंदराम कुर्रे, डॉ. चंद्रशेखर खरे, अधि लक्ष्मी लहरे, विजय मनहर, चंद्रकुमार मिरी, दिनेश मिरी, अर्जुन सरकार, मोहर सिंह अधिवक्ता एस.के. बघेल, संत सोनंत, संतोष अनंत, मंजूषा पतले, योगेश बनर्जी, खुलन सोनवानी, सुरेश मिर्चन्य, अहिल डहरिया, संजीव बंजारे, जयश्री रात्रे, प्रतिमा पाटले, किशन बघेल, नंदलाल कुर्रे, संजय लहरे, जितेंद्र पाटले, महेश्वर टंडन, राधेश्याम पाटले सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, प्रतिभागी एवं उनके परिजनों की सक्रिय सहभागिता रही।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. ललित कुर्रे ने दी।