छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दुनियादेशराज्यलोकल न्यूज़

रक्तदान शिविर के साथ 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आगाज़

“रक्तदान करें किंतु सड़कों पर नहीं” थीम पर बृहद रक्तदान शिविर, जागरूकता रथ को हरी झंडी

रक्तदान शिविर के साथ 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आगाज़

“रक्तदान करें किंतु सड़कों पर नहीं” थीम पर बृहद रक्तदान शिविर, जागरूकता रथ को हरी झंडी

 

जांजगीर-चांपा। नववर्ष के प्रथम दिन जिले में 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ कचहरी चौक स्थित सी-मार्ट परिसर में बृहद रक्तदान शिविर के साथ किया गया। “रक्तदान करें किंतु सड़कों पर नहीं” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, आम नागरिकों तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार सहित अधिकारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर सामाजिक दायित्व का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर 01 से 31 जनवरी 2026 तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान एवं राष्ट्रीय व राजकीय राजमार्गों के किनारे बसे ग्रामों में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यातायात पुलिस द्वारा नियमों, सुरक्षा उपायों तथा दुर्घटनाओं से होने वाली हानि संबंधी जानकारी आमजन को दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर सड़क सुरक्षा विषयक प्रदर्शनी एवं फोटो प्रदर्शित कर जागरूकता का संदेश भी दिया गया।

अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए बताया कि वर्षभर में होने वाली दुर्घटनाओं में सर्वाधिक 62 प्रतिशत मृतक दोपहिया वाहन चालक होते हैं। उन्होंने तेज रफ्तार, नशे में वाहन संचालन, ट्रिपल राइडिंग जैसी गंभीर लापरवाहियों पर सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की बात कही। ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट को चिह्नित कर NH, PWD व RTO के सहयोग से सुधारात्मक कार्य किए जाने की जानकारी भी दी। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने का महादान है।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कहा कि केवल प्रशासनिक कार्रवाई से दुर्घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण संभव नहीं, इसमें जनता की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। जब तक नागरिक स्वयं यातायात नियमों के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकती। वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छात्रों व युवाओं को विशेष रूप से यातायात अनुशासन पालन हेतु प्रेरित किया तथा सड़क किनारे बसे गांवों के लोगों से दुर्घटना की स्थिति में त्वरित मदद हेतु आगे आने की अपील की।

जांजगीर पुलिस की अपील

नाबालिक बच्चों को वाहन न सौंपें, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं, सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, नशे की हालत में वाहन संचालन न करें, वाहन के कागजात दुरुस्त रखें तथा मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें। नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर दूसरों के लिए असुविधा या दुर्घटना का कारण न बनें।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, CSP योगिता बाली खापर्डे, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। सड़क सुरक्षा माह के तहत जनवरी महीनेभर जिले में विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!