खेलछत्तीसगढ़देशराज्यलोकल न्यूज़

स्मृति कप फुटबाल लीग में जांजगीर पैंथर का जलवा, फाइनल जीतकर बना चैंपियन

स्व. श्रीराम कुमार पाण्डेय की स्मृति में हाई स्कूल मैदान में रात्रिकालीन फुटबाल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

स्मृति कप फुटबाल लीग में जांजगीर पैंथर का जलवा, फाइनल जीतकर बना चैंपियन

स्व. श्रीराम कुमार पाण्डेय की स्मृति में हाई स्कूल मैदान में रात्रिकालीन फुटबाल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

फाइनल मुकाबले में जांजगीर चैम्पियन को 2–0 से दी शिकस्त

समापन समारोह में ‘गाय धर्म और विज्ञान’ पुस्तक का हुआ विमोचन

जांजगीर-चाम्पा। नगर के हाई स्कूल मैदान में स्वर्गीय श्री राम कुमार पाण्डेय जी की स्मृति में आयोजित स्मृति कप रात्रिकालीन फुटबाल लीग का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में जांजगीर पैंथर ने अनुशासित एवं आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए जांजगीर चैम्पियन को 2–0 के अंतर से पराजित कर स्मृति कप फुटबाल लीग का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहले हाफ में दोनों ओर से कई आक्रमण हुए, लेकिन मजबूत डिफेंस के चलते कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। मध्यांतर तक स्कोर गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में जांजगीर पैंथर ने खेल की गति बढ़ाते हुए लगातार दबाव बनाया और दो सधे हुए गोल कर निर्णायक बढ़त हासिल की। अंतिम सीटी तक दर्शकों में रोमांच बना रहा।

पूरे मुकाबले के दौरान अधिवक्ता अनिल राठौर की प्रभावशाली और रोचक कमेंट्री ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाए रखा। हाई स्कूल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और खेलप्रेमियों ने तालियों व नारों के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

फुटबाल लीग के समापन समारोह के दौरान सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी स्थान दिया गया। इसी क्रम में ‘गाय धर्म और विज्ञान’ पुस्तक का विमोचन अतिथियों के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पुस्तक को ज्ञानवर्धक बताते हुए इसके संदेश की सराहना की।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नारायण चंदेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रघुराज पाण्डेय, रवि पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, प्रिंस शर्मा, रोशन केशरवानी, आशीष राठौर, रामबिलास राठौर, प्रवीण पाण्डेय, भगवानदास, राजेश अग्रवाल, मयंक परमहंस, सतीश गोपाल, रमेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा, अनिल तिवारी, विवेक पाण्डेय एवं सोहराब सिंह मंचासीन रहे। अतिथियों ने विजेता जांजगीर पैंथर एवं उपविजेता जांजगीर चैम्पियन टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

आयोजन समिति के सदस्यों अनिल राठौर अधिवक्ता, अमितेश राठौर, इम्तियाज अहमद, राहुल भवानी, श्यामा, दीपक राकेश, रवि श्रीवास, वाशु राठौर, सौरभ सिंह, जयंत, विक्की, सुमित, मास्टर, प्रेमशंकर सिंह राठौर, श्रीजन, रामानुज, गौरेश, पुत्रा, सुनील खरे सहित जिला फुटबाल संघ जांजगीर के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

स्मृति कप फुटबाल लीग का यह आयोजन खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता और खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक सफल पहल साबित हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!