तेंदूभाठा–सरखों से पाली राखड़ डेम तक बनेगी पक्की सड़क, विधायक ब्यास कश्यप के प्रयास से मिली स्वीकृति
सीएसआर मद से 2.73 करोड़ की मंजूरी, 5 किमी लंबी सड़क से ग्रामीणों को मिलेगा सुगम आवागमन
तेंदूभाठा–सरखों से पाली राखड़ डेम तक बनेगी पक्की सड़क, विधायक ब्यास कश्यप के प्रयास से मिली स्वीकृति
सीएसआर मद से 2.73 करोड़ की मंजूरी, 5 किमी लंबी सड़क से ग्रामीणों को मिलेगा सुगम आवागमन
जांजगीर-चांपा। क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप के प्रयास से तेंदूभाठा से सरखों होते हुए पाली राखड़ डेम तक पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र के सीएसआर मद से 2 करोड़ 73 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
विधायक ब्यास कश्यप ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल (सीएसईबी) के चेयरमेन रोहित यादव से प्रत्यक्ष भेंट कर ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी द्वारा सड़क निर्माण की स्वीकृति पर सहमति दी गई, जिसके बाद राशि की मंजूरी प्रदान की गई।
स्वीकृत योजना के तहत ग्राम तेंदूभाठा से सरखों होते हुए पाली राखड़ डेम तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी एवं 3.75 मीटर चौड़ी पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क के बन जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि यह मार्ग लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। खराब सड़क के कारण आएदिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पक्की सड़क बनने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।
बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक ब्यास कश्यप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क उनके दैनिक जीवन, आवागमन और विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।