वो तीन अफसर कौन? जो कर्नल सोफिया कुरैशी के अपमान के मामले की करेंगे जांच

Col Sophia Qureshi Case SIT: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने एमपी के डीजीपी को मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है.
Vijay Shah Supreme Court SIT: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह बुरी मुश्किल में फंस गए हैं. उन्होंने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी की थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए मध्य प्रदेश के डीजीपी को एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है. इस एसआईटी में तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों को जगह दी गई है. एसआईटी रिपोर्ट 28 मई तक सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश कर सकती है.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी में तीन सीनियर अधिकारियों को शामिल किया गया है. प्रमोद वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन, उप पुलिस महानिरीक्षक कल्याण चक्रवर्ती, विशेष सशस्त्र बल, पुलिस मुख्यालय भोपाल और वाहिनी सिंह पुलिस अधीक्षक, जिला डिण्डोरी को इसमें जगह मिली है. ये तीनों अधिकारी विजय शाह मामले की जांच करेंगे.
एसआईटी में महिला अधिकारी का होना जरूरी
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को मंगलवार सुबह 10 बजे तक आईजी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित करने को कहा, जिसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हो, जो मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज प्राथमिकी से जुड़े मामले की जांच करेगी. एससी के आदेश के बाद एसआईटी में महिला अधिकारी वाहिनी सिंह को भी शामिल किया गया.
सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने विजय शाह को फटकार लगाई. पीठ ने कहा, हमें ऐसी माफी नहीं चाहिए. आप पहले गलती करते हैं, फिर कोर्ट चले आते हैं. आप जिम्मेदार राजनेता हैं, सोच-समझकर बोलना चाहिए, लेकिन आपने बहुत घटिया भाषा अपनाई है. इस पर विजय शाह के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि वह माफी मांग चुके हैं और माफी का वीडियो भी जारी कर चुके हैं.