
बांग्लादेश का सैंट मार्टिन आइलैंड, जिसके चलते गिरी हसीना सरकार, वहां बांग्लादेश-अमेरिकी सेना कर रही मिलिट्री एक्सरसाइज
बांग्लादेश के सैंट मार्टिन आइलैंड के पास अमेरिकी सेना, बांग्लादेश आर्मी के साथ मिलकर मिलिट्री एक्सरसाइज कर रही है. इसी आइलैंड के कारण शेख हसीना की सरकार गिर गई. अमेरिका सैंट मार्टिन आइलैंड पर अपना कब्जा जमाना चाहता है. इसी आइलैंड को कब्जाने के लिए अमेरिका पर शेख हसीना को सत्ता से हटाने का आरोप है.
अमेरिकी सेना कॉक्स बाजार एरिया में एक्सरसाइज कर रही है. यह मिलिट्री एक्सरसाइज अगले महीने बड़े स्तर पर अमेरिका-बांग्लादेश के बीच होने वाला है. अमेरिका इस इलाके से म्यांमार, भारत, चीन और मलक्का स्ट्रीट के व्यापार पर नजर रखना चाहता है.
शेख हसीना का अमेरिका पर गंभीर आरोप
दरअसल, बांग्लादेश में मौजूदा हालात जो भी हैं, उसके पीछे की वजह सैंट मार्टिन आइलैंड है. यह हम नहीं, बांग्लादेश की पूर्व मुख्यमंत्री शेख हसीना का कहना है. भारत में रह रहीं शेख हसीना का कहना है कि वहां (बांग्लादेश) जो भी हालात हैं वो एक आइलैंड की वजह से हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिका पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार सैंट मार्टिन आइलैंड को अमेरिका को सौंप दिया होता तो आज उनकी सरकार सत्ता में बनी रहती और वहां शायद ये हालात नहीं बनते.
दरअसल, अमेरिका इस आइलैंड पर अपना अधिकार इसलिए जमाना चाहता है ताकि वह अरब सागर में अपनी स्थिति को मजबूत कर सके. अमेरिका इस आइलैंड पर अपना एक मिलिट्री बेस बनाना चाहता है ताकि चीन को चुनौती दी जा सके.