नहर किनारे युवक की लाश मिलने से सनसनी, सदमे में डूबा परिवार
पांच बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

नहर किनारे युवक की लाश मिलने से सनसनी, सदमे में डूबा परिवार
पांच बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
जांजगीर-चांपा, पामगढ़। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारगांव में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नहर किनारे एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली। मृतक की पहचान पामगढ़ के चेऊडीह गांव निवासी 35 वर्षीय संजय टंडन पिता रामलाल टंडन के रूप में हुई है। मृतक पंकज पेट्रोलियम में कार्यरत था और बुधवार दोपहर से ही लापता था।
स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि संजय टंडन बुधवार दोपहर करीब 12 बजे पेट्रोल पंप से ड्यूटी खत्म कर निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। परिजन उसकी तलाश में जुटे ही थे कि गुरुवार सुबह बारगांव के बड़े नहर के किनारे उसका शव बरामद हुआ।
मृतक संजय टंडन विवाहित था और उसके पांच छोटी-छोटी बेटियाँ हैं। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो पाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक शांत स्वभाव का था और उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय हो गया है।