कुदरी बैराज में डूबे दो मासूम, एक बचा, एक की नहीं बच सकी जान
एक की नहीं बच सकी जान

कुदरी बैराज में डूबे दो मासूम, एक बचा, एक की नहीं बच सकी जान
जांजगीर-चाम्पा। जिले के चाम्पा थाना क्षेत्र में स्थित कुदरी बैराज आज सुबह एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना, जहां नहाने गए दो बच्चों में से एक की मौत हो गई। यह हादसा कुरदा और महुदा गांव के पास सुबह लगभग 7 बजे हुआ, जब बिलासपुर से महुदा आए मेहमान बच्चों के साथ बैराज पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, कोटा-बिलासपुर से आए परिजनों के साथ नहाने पहुंचे 13 वर्षीय आयु साहू, पिता हेमलाल साहू, अचानक पानी की गहराई में चला गया। साथ मौजूद दूसरे बच्चे को ग्रामीणों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन आयु गहरे पानी में डूब गया।
स्थानीय लोगों ने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किया, लेकिन संसाधनों की कमी और पानी की गहराई के कारण वे उसे बचाने में असफल रहे। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया।
प्रशासन पर उठे सवाल:
ग्रामीणों ने हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि कुदरी बैराज जैसे संवेदनशील स्थल पर न तो किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था है और न ही चेतावनी संकेत लगे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यदि सुबह के समय वहां निगरानी या सुरक्षा गार्ड तैनात होते, तो शायद यह जान बचाई जा सकती थी।
इस हादसे ने एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या जिला प्रशासन इन घटनाओं से कोई सबक लेगा? या फिर मासूम जानें इसी तरह लापरवाहियों की भेंट चढ़ती रहेंगी?