छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर खेलों इंडिया सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम, “सुर्ख लाल” किताब का वितरण
खेलो इंडिया सेंटर, जांजगीर में स्वास्थ्य और स्वच्छता पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर खेलों इंडिया सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम, “सुर्ख लाल” किताब का वितरण
खेलो इंडिया सेंटर, जांजगीर में स्वास्थ्य और स्वच्छता पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जांजगीर-चांपा। मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर खेलो इंडिया सेंटर, जांजगीर में स्वास्थ्य और स्वच्छता पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवतियों और महिला खिलाड़ियों को मासिक धर्म के दौरान आने वाली शारीरिक और मानसिक समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनाना और स्वच्छता के महत्व को समझाना रहा।
कार्यक्रम का संचालन कर रहीं सामाजिक कार्यकर्ता काजल कसेर ने उपस्थित जिला हॉकी टीम की महिला खिलाड़ियों से मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों और समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे इस विषय पर खुलकर बात करना जरूरी है और इससे जुड़ी स्वच्छता बरतने से संक्रमण से बचा जा सकता है।
काजल कसेर ने अपनी स्वयं लिखित पुस्तक “सुर्ख लाल: प्रेमी या राक्षस” कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को भेंट की। यह पुस्तक रजोशक्ति अभियान के अंतर्गत निशुल्क वितरित की जा रही है, जिसका उद्देश्य प्रदेशभर में मासिक धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना है।
इसी क्रम में जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत पंडरिया में भी मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर विशेष कार्यक्रम हुआ, जहां युवतियों और महिलाओं को बताया गया कि माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसे लेकर शर्म या चुप्पी नहीं बल्कि जागरूकता और संवाद की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी संजना साहू ने बातचीत में बताया,
> “हम खिलाड़ी हैं, और पीरियड्स के दौरान कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी गंदे कपड़ों का उपयोग होता है, जिससे संक्रमण का खतरा रहता है। आज के कार्यक्रम से हमें स्वच्छता के महत्व और अंधविश्वास को दूर करने की प्रेरणा मिली है।”
कार्यक्रम में पायल सहित कई खिलाड़ियों और ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।