
भिलाई में दिखा लकड़बग्घा, वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दुर्ग। भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में 27 मई की देर रात एक लकड़बग्घा देखे जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने इस दुर्लभ जानवर का वीडियो बनाकर वन विभाग को भेजा, जिसके बाद विभाग तुरंत हरकत में आ गया। वीडियो की पुष्टि करते हुए वन विभाग के अधिकारी दिनेश कपिल ने बताया कि फिलहाल दो टीमों के साथ सर्चिंग और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
लकड़बग्घा की मौजूदगी की सूचना मिलते ही टाउनशिप क्षेत्र विशेष रूप से सेक्टर 1 स्थित मुर्गा चौक के आसपास के इलाकों में वन विभाग की टीमें गश्त कर रही हैं। दिनेश कपिल ने बताया कि लकड़बग्घा को पकड़ने के लिए विभाग पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ काम कर रहा है ताकि न तो जानवर को नुकसान पहुंचे और न ही आमजन को किसी प्रकार की परेशानी हो।
इससे पहले भी भिलाई में तेंदुआ देखे जाने की खबरें आई थीं, जिन्हें विभाग ने बाद में खारिज कर दिया था। मगर इस बार का वीडियो प्रमाणिक है और विभाग ने उसकी पुष्टि कर दी है।
अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि अगर लकड़बग्घा कहीं नजर आए तो तुरंत वन विभाग के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। जानवर को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाना कानूनन अपराध है, इसलिए संयम और सावधानी बरतें।
वन विभाग की इस सक्रियता के बीच क्षेत्रवासियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे अफवाह न फैलाएं और विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
लकड़बग्घा आमतौर पर मानव पर हमला नहीं करता, लेकिन डर या उकसावे की स्थिति में आक्रामक हो सकता है। इसलिए इसे देखने पर शांत रहें और नजदीक न जाएं।