छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दुनियाराज्य

बिना वीजा-पासपोर्ट जशपुर में घूम रहा था नाइजीरियन नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

विदेशी मेहमान या सुरक्षा चुनौती?

बिना वीजा-पासपोर्ट जशपुर में घूम रहा था नाइजीरियन नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

विदेशी मेहमान या सुरक्षा चुनौती?

जशपुर : जिले में सुरक्षा व्यवस्था की सतर्कता का एक उदाहरण सामने आया जब बिना वीजा और पासपोर्ट के एक विदेशी नागरिक शहर में खुलेआम घूमता पाया गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अफ्रीकी देश नाइजीरिया के 46 वर्षीय नागरिक गैरी पिता इकवाबोर को हिरासत में लिया। उसके पास किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जानकारी दी कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे 43 के गम्हरिया मार्ग उद्यान के पास एक काले रंग की स्कूटी (क्रमांक CG14MT7848) में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं, जिनमें से एक विदेशी प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली जशपुर की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की।

पूछताछ में स्कूटी चालक ने अपना नाम राहुल खलखो (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम कस्तूरा खूंटीटोली, थाना दुलदुला बताया, जबकि उसके साथ मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम गैरी पिता इकवाबोर, निवासी इंडम्बो ऑफ साकपोड़ा रोड, बैनी सिटी, नाइजीरिया बताया।

जब पुलिस ने गैरी से वीजा, पासपोर्ट तथा अन्य पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सिटी कोतवाली लाया और पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में गैरी ने बताया कि वह भारत में अपने एक महिला रिश्तेदार के माध्यम से आया था, जो मुंबई में रहती है और वही उसे जशपुर गांव घुमाने के लिए लाई थी।

हालांकि उसके पास कोई वैध यात्रा दस्तावेज नहीं मिलने पर, पुलिस ने उस पर विदेशी विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि यह व्यक्ति भारत में कब और किस माध्यम से आया, तथा किन लोगों के संपर्क में था। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस तरह बिना वीजा-पासपोर्ट विदेशी नागरिक कैसे भारत में प्रवेश कर पाया।

यह घटना न केवल स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि विदेशी नागरिकों की आवाजाही पर और अधिक निगरानी की आवश्यकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!