विधायक ब्यास कश्यप ने डीआरएम से की मुलाकात, नैला रेलवे स्टेशन से जुड़ी मांगों पर चर्चा
नैला स्टेशन पर ओवरब्रिज, ठहराव व अपग्रेडेशन को लेकर की पहल

विधायक ब्यास कश्यप ने डीआरएम से की मुलाकात, नैला रेलवे स्टेशन से जुड़ी मांगों पर चर्चा
नैला स्टेशन पर ओवरब्रिज, ठहराव व अपग्रेडेशन को लेकर की पहल
विधायक ब्यास कश्यप ने डीआरएम से की अहम बैठक
जांजगीर-चांपा। जिले के विकास और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ब्यास कश्यप ने मंगलवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम से विशेष मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नैला रेलवे स्टेशन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों को रखते हुए रेलवे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया और मई माह में हुए धरना प्रदर्शन में शासन प्रतिनिधियों के साथ बनी सहमति को शीघ्र अमल में लाने का आग्रह किया।
विधायक कश्यप ने डीआरएम को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया कि नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास रेल ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर पहले ही सहमति बन चुकी है, जिसे अब जल्द शुरू किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने गोंडवाना, दक्षिण बिहार और ज्ञानेश्वरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों के नैला स्टेशन पर ठहराव की मांग दोहराई। उन्होंने आग्रह किया कि यदि इन ट्रेनों के ठहराव के संबंध में कोई प्रस्ताव रेलवे जोन द्वारा केंद्र सरकार को भेजा गया हो, तो उसकी प्रति उन्हें उपलब्ध कराई जाए, जिससे वे संबंधित मंत्रालय से बातचीत कर सकें।
विधायक ने नैला स्टेशन के निकट नहरिया बाबा मंदिर के पास प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज के निर्माण को केवल पैदल मार्ग तक सीमित न रखने की बात भी रखी। उन्होंने सुझाव दिया कि इस ब्रिज का निर्माण ऐसा हो जिससे दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया वाहन भी आसानी से पार कर सकें, जिससे लोगों को अधिक सुविधा मिल सके।
ज्ञापन में उन्होंने स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य की धीमी प्रगति पर भी चिंता जताई और ठेकेदार की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कार्य की गति धीमी होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, नैला स्टेशन के पश्चिमी दिशा में एक और फुट ओवर ब्रिज की मांग के साथ-साथ केबिन को जोड़ने वाली अप्रोच रोड की मरम्मत की भी मांग की गई।
डीआरएम ने विधायक कश्यप की सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।