चांपा में मोबाइल दुकान में चोरी, 10 घंटे में पुलिस ने पकड़े 5 आरोपी,
10 लाख का माल बरामद
चांपा। शहर के गणेश मोबाइल दुकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में चांपा पुलिस और साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर चोरी में शामिल पांच आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से चोरी गया पूरा माल भी बरामद कर लिया गया है।

घटना बीती रात करीब 3 बजे की है, जब चोरों ने चांपा के स्टेशन रोड स्थित गणेश मोबाइल दुकान का शटर और कांच तोड़कर भीतर घुसकर 7 लाख रुपए कीमत के मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर लिया। इसी दौरान डायल 112 की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई, जिससे चोर जल्दी-जल्दी कुछ सामान लेकर भाग निकले।
सुबह दुकान संचालक को जानकारी मिली तो उसने आकर देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर से महंगे मोबाइल और अन्य सामग्री गायब हैं। घटना की रिपोर्ट चांपा थाने में दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देश पर एएसपी उमेश कश्यप और एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों और आसपास के इलाकों के करीब 25 किलोमीटर के दायरे में लगे कैमरों की फुटेज को खंगालकर आरोपियों की पहचान की गई।
गिरफ्तार किए गए तीन बालिग आरोपियों के नाम हैं – मणिशंकर कश्यप उर्फ गोलू (18 वर्ष), हिमेश हंसराज उर्फ बखला (19 वर्ष) व देवव्रत सिंह उर्फ बिट्टू (18 वर्ष 6 माह) साथ ही दो नाबालिग भी घटना में शामिल पाए गए।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए कुल 18 मोबाइल, ब्लूटूथ, इयरफोन, सेल्फी स्टिक समेत करीब 7 लाख का सामान और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल व स्कूटी समेत कुल 10 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है।
तीनों बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, वहीं दो नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।
Back to top button
error: Content is protected !!