शौर्य को सलाम: शहीद एएसपी आकाश राव गिरपून्जे को पूरे जिले ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
दो मिनट का मौन रखकर दी गई अंतिम विदाई

शौर्य को सलाम: शहीद एएसपी आकाश राव गिरपून्जे को पूरे जिले ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
दो मिनट का मौन रखकर दी गई अंतिम विदाई
जांजगीर-चाम्पा। देश और राज्य की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरपून्जे को आज जांजगीर जिले ने अश्रुपूरित नेत्रों और गहरी भावनाओं के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिनांक 09 जून 2025 को जिला सुकमा के थाना कोन्टा क्षेत्र में हुए आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर श्री गिरपून्जे शहीद हो गए थे। उनके इस सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए 10 जून को जांजगीर स्थित कचहरी चौक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से जनसैलाब उमड़ा।
श्रद्धांजलि सभा में सबसे पहले शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की गई, फिर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। दीप प्रज्वलन कर वीरता के प्रतीक इस बलिदानी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत के सीईओ, पूर्व सैनिक, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं मिडिया कर्मी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने शहीद आकाश राव गिरपून्जे के कर्तव्यनिष्ठा, साहस और समर्पण को याद करते हुए उन्हें एक प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम के दौरान वातावरण गमगीन रहा, परन्तु साथ ही देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत भी।
जिला प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया कि शहीद के परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी तथा उनके बलिदान को सदैव स्मरण रखा जाएगा।