जांजगीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! लक्ष्मी बेंगल जनरल स्टोर से ₹4 लाख के अवैध फटाखे जब्त
विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज

जांजगीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! लक्ष्मी बेंगल जनरल स्टोर से ₹4 लाख के अवैध फटाखे जब्त
विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज
जांजगीर-चांपा। जिला पुलिस ने अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर सख्ती करते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना जांजगीर क्षेत्र के नेताजी चौक स्थित लक्ष्मी बेंगल जनरल स्टोर से ₹4,00,000 कीमती अवैध फटाखे जब्त किए गए हैं। इस मामले में दुकानदार निर्मल गुरनानी (निवासी वार्ड क्रमांक 15, नेताजी चौक) के विरुद्ध धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेताजी चौक पर स्थित लक्ष्मी बेंगल जनरल स्टोर में अवैध रूप से भारी मात्रा में फटाखों का भंडारण किया गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना जांजगीर पुलिस ने तत्काल छापा मारा और दुकान से ₹4 लाख मूल्य के विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखे जब्त किए।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है। वर्तमान में मामले की गहन जांच जारी है और यह भी जांचा जा रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं।
टीम की सराहनीय भूमिका:
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, ASI रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक सुंदर अनंत एवं महिला आरक्षक रेखा यादव की विशेष भूमिका रही, जिनके समन्वित प्रयास से यह कार्यवाही सफल रही।