नौकर ही निकला चोर, मालिक की कार लेकर हुआ फरार,
पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार

नौकर ही निकला चोर, मालिक की कार लेकर हुआ फरार,
पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। भरोसे के कंधे पर बैठा था धोखा, श्री कृष्णा इंफ्रा डेवलपर फर्म में ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले दीपांशु लहरे ने मालिक की कार पर ही गलत नजर डाल दी। आरोपी ने घर की चाबी से चोरी की योजना रची और कार लेकर चंपत हो गया। लेकिन, पुलिस और साइबर टीम की फुर्ती से यह साजिश ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई।
पीड़ित पवन कुमार सोमानी, निवासी बरपाली चौक, गुरुद्वारा के पास, ने 10 जून को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपनी टाटा हेक्सा कार (CG11AP7788) को 9 जून की रात 7 बजे गुरुद्वारा के सामने पार्क किया था। सुबह घूमने निकले तो देखा कि गाड़ी गायब है। चारों ओर खोजबीन के बावजूद कार नहीं मिली तो पुलिस से संपर्क किया गया।
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा और साइबर सेल की संयुक्त टीम सक्रिय हुई।
जांच की दिशा और गिरफ्तारी:
साइबर टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और श्री कृष्णा इंफ्रा डेवलपर फर्म के कर्मचारियों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि दीपांशु लहरे, निवासी किसान परसदा, जो कुछ दिनों से काम से नदारद था, संदिग्ध हो सकता है। आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उसने मोबाइल बंद कर रखा था।
फुटेज खंगालने पर आरोपी को घटना रात में चांपा क्षेत्र में घूमते देखा गया। तकनीकी साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी को बिलासपुर के जयराम नगर रेलवे स्टेशन से धर दबोचा गया। पूछताछ में दीपांशु ने अपराध कबूलते हुए बताया कि वह कार को चोरी कर उसका नंबर प्लेट हटाकर पहचान बदलना चाहता था ताकि बुकिंग के जरिए उसका उपयोग कर सके।
आरोपी के कब्जे से चोरी गई टाटा हेक्सा कार जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए है, को उसके गांव किसान परसदा से बरामद कर लिया गया है।