कोटमीसोनार पंचायत में 25 लाख का गबन, सचिव के बाद पूर्व सरपंच भी गिरफ्तार
15वें वित्त आयोग की राशि में बड़ा घोटाला, अकलतरा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,

कोटमीसोनार पंचायत में 25 लाख का गबन, सचिव के बाद पूर्व सरपंच भी गिरफ्तार
15वें वित्त आयोग की राशि में बड़ा घोटाला, अकलतरा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,
जांजगीर-चांपा : अकलतरा थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत कोटमीसोनार में 15वें वित्त आयोग के तहत हुई भारी वित्तीय अनियमितता के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन सरपंच रामिन बाई नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पहले, इसी मामले में पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी को भी हिरासत में लिया गया था।
पुलिस के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान ग्राम पंचायत कोटमीसोनार में भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें सामने आई थीं। इस पर प्रशासन ने विशेष जांच टीम का गठन किया था। जांच के दौरान सामने आया कि लगभग 25 लाख 13 हजार 528 रुपए की राशि का दुरुपयोग किया गया है।
जांच पूरी होने के बाद अकलतरा थाने में मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई के तहत पहले सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके बाद फरार चल रही तत्कालीन सरपंच रामिन बाई नेताम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा यह कार्रवाई प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर एक अहम कदम मानी जा रही है। मामले की जांच आगे भी जारी है और अन्य संबंधित लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।