छत्तीसगढ़लोकल न्यूज़

नवागढ़ में बीईओ कार्यालय का घेराव, युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पर रोक की मांग

"56 हजार शिक्षकों की भर्ती का वादा और तबादलों की मार!"

नवागढ़ में बीईओ कार्यालय का घेराव, युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पर रोक की मांग

“56 हजार शिक्षकों की भर्ती का वादा और तबादलों की मार!”

जांजगीर-चाम्पा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नवागढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय नवागढ़ का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह आंदोलन प्रदेश में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में हो रही व्यापक अनियमितताओं और मनमानी के खिलाफ किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने किया। उन्होंने सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में एक सोची-समझी साजिश के तहत शिक्षकों की सीधी भर्ती को रोका जा रहा है और विभागीय व्यय कम करने के नाम पर जबरिया युक्तियुक्तकरण लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा में खुद सरकार ने स्वीकार किया है कि प्रदेश में 56,601 पद शिक्षक के रिक्त हैं, बावजूद इसके भर्ती न कर शिक्षकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

“भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के तहत 56 हजार पदों पर सीधी भर्ती का वादा किया था, लेकिन अब शिक्षकों का मनमाने तरीके से स्थानांतरण कर शिक्षा व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है,” ब्यास कश्यप ने कहा।

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रक्रिया में भारी अव्यवस्था, लालफीताशाही और प्रशासनिक दबाव साफ झलक रहा है। कई शिक्षकों का बिना उनकी सहमति और नियमों की अनदेखी कर ट्रांसफर किया गया है। कई स्कूलों को मर्ज करने के नाम पर बंद किया जा रहा है। यही नहीं, कई जिलों में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निलंबित किए जाने से भी स्पष्ट है कि पूरी प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी हुई है।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश पैगवार सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें दिनेश शर्मा, भूनेश्वर केशरवानी, देव कुमार पाण्डेय, गौरव सिंह, जीतेन्द्र कश्यप, डालेश्वर साहू, संतोष कश्यप, विदेशी कश्यप, लोकनाथ कश्यप, रिखीराम कश्यप, अनिल गोड़, चिंताराम राठौर, बसंत सिंह पवार, अशोक कुमार यादव, ताराचंद कश्यप, हनुमान प्रसाद कश्यप, श्याम साहू, दिलेश कर्ष, विकास टंडन, संजय कश्यप, महावीर धीवर, करन राज रात्रे, विजय प्रकाश तिवारी, शांति कुमार साहू, जीतेन्द्र दिनकर, पवन कश्यप, संगीता यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!