रात के अंधेरे में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
तीसरा आरोपी और एक नाबालिग भी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

रात के अंधेरे में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
तीसरा आरोपी और एक नाबालिग भी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए
जांजगीर-चांपा। अकलतरा थाना क्षेत्र में जनवरी माह में हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने अहम सफलता हासिल करते हुए फरार चल रहे एक आरोपी व एक विधि संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
घटना 24 जनवरी 2025 की रात करीब 8 बजे की है, जब प्रार्थी नारद कुमार कश्यप, निवासी किरारी थाना अकलतरा, अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स से तरौद आम रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उसे रोककर उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग ₹60,000) लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना अकलतरा में धारा 309(4), 3(5), 310(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
तकनीकी विश्लेषण से मिले सुराग, दो आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस ने हाईवे और आसपास के गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दो आरोपियों की पहचान की, जिनमे अमन कुमार साहू, निवासी बिरकोना थाना कोनी, जिला बिलासपुर (वर्तमान पता: अमोरा रोडर कॉलोनी, थाना मुलमुला) व सूरज कुमार घृतलहरे, निवासी फोकटपारा, ग्राम अमोरा, थाना मुलमुला हैं।
दोनों को 27 जनवरी 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
मुखबिर की सूचना से तीसरा आरोपी पकड़ाया
लंबे समय से फरार चल रहे तीसरे आरोपी प्रकाश निर्मलकार उर्फ भोला (उम्र 29 वर्ष), निवासी अमोरा थाना मुलमुला की पतासाजी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। इस बीच एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भोला को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
इसके साथ ही इस लूट की वारदात में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिसे किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस टीम की सक्रियता रंग लाई
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। इस सफलता में थाना अकलतरा के निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय की सतर्कता व नेतृत्व सराहनीय रहा।
आरोपियों पर कठोर धाराओं के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4), 3(5), 310(2) बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।