जिले में नवपदस्थ एसपी विजय पाण्डेय से मिले सभापति राजकुमार साहू, किया आत्मीय स्वागत

जिले में नवपदस्थ एसपी विजय पाण्डेय से मिले सभापति राजकुमार साहू, किया आत्मीय स्वागत
जांजगीर-चांपा। जिले में हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय से जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के सभापति राजकुमार साहू ने आज सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर सभापति ने उन्हें कोसे का पारंपरिक शाल एवं श्रीफल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।
सौजन्य भेंट के दौरान दोनों के बीच जिले की कानून व्यवस्था, पुलिस जनसंपर्क और ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। सभापति साहू ने नवपदस्थ एसपी को जिले के सामाजिक ताने-बाने और आम जन की अपेक्षाओं से भी अवगत कराया।
एसपी विजय पाण्डेय ने सभापति के इस आत्मीय स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए जिले में शांति, सुरक्षा और जनसंपर्क को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से जिले की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
यह मुलाकात शिष्टाचार और सहयोग की भावना से प्रेरित रही, जिससे भविष्य में प्रशासनिक एवं सामाजिक सहयोग की बेहतर संभावनाओं का संकेत भी मिला है।