बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आकर रायपुर में रह रहा था दंपत्ति
पासपोर्ट-मार्कशीट सहित कई फर्जी दस्तावेज जब्त

बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आकर रायपुर में रह रहा था दंपत्ति,
पासपोर्ट-मार्कशीट सहित कई फर्जी दस्तावेज जब्त
रायपुर। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रायपुर शहर के धरम नगर क्षेत्र में किराए के मकान में छिपकर रह रहे बांग्लादेशी दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दिलावर खान और उसकी पत्नी परवीन बेगम पिछले लगभग 16 वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। उनके पास से फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड, मार्कशीट और अन्य भारतीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दिलावर रायपुर में अंडा ठेला लगाकर जीवनयापन कर रहा था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस हरकत में आई
दिनांक 13 जून 2025 को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक फर्जी पहचान पर टिकरापारा क्षेत्र के धरम नगर में रह रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को इस सूचना की पुष्टि कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर पुलिस अधिकारियों और संयुक्त टीम द्वारा उक्त क्षेत्र में दबिश दी गई।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद दिलावर (49 वर्ष), निवासी मुंशीगंज, बांग्लादेश बताया। उसके पास मौजूद पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें जन्मतिथि 15.04.1975 दर्ज थी। उसने कक्षा आठवीं की 2009-10 की फर्जी मार्कशीट भी प्रस्तुत की, जिससे साफ हो गया कि दस्तावेज फर्जी हैं।
मोबाइल में मिले बांग्लादेशी नंबर
दिलावर के मोबाइल की जांच में बांग्लादेश के कई नंबर सेव मिले, जिनमें उसकी बड़ी बहन का नंबर भी शामिल है। साथ ही यह भी सामने आया कि वह चार बार भारत से बांग्लादेश आया-जाया है।
कैसे पहुंचे भारत?
पूछताछ में दिलावर ने बताया कि वह करीब 15 साल पहले बांग्लादेश से बनगांव बॉर्डर के रास्ते भारत में घुसा था। कुछ समय बाद वह अपनी पत्नी परवीन और एक वर्षीय बच्ची को भी भारत ले आया। भारत में रहकर उसने फर्जी तरीके से पत्नी और बच्ची के नाम भी भारतीय पासपोर्ट बनवाए।
फर्जी दस्तावेजों के सहारे बना भारतीय नागरिक
दिलावर और परवीन दोनों ने भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, मार्कशीट जैसे कई दस्तावेज बनवाए और सालों से रायपुर में निवास कर रहे थे। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मोह. दिलावर पिता स्व. मोहम्मद सलीम (49 वर्ष) निवासी- मुख्तारपुर, मुंशीगंज (बांग्लादेश), हाल- धरम नगर, रायपुर और परवीन बेगम पति मोह. दिलावर (44 वर्ष) निवासी- मुख्तारपुर, मुंशीगंज (बांग्लादेश), हाल- धरम नगर, रायपुर। इनके विरुद्ध थाना टिकरापारा में धारा 112, 318(4), 319(2), 336(3), 3(5) BNS भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 (बी), पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 की धारा 3, विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही
इस कार्रवाई में निरीक्षक विनय सिंह बघेल, प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि. प्रेमराज बारिक, मंगलेश्वर सिंह परिहार, गुरूदयाल सिंह, विजय पटेल, चिंतामणी साहू, सुरेश देशमुख, बसंती मौर्य सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।