शासन की योजनाओं को ज़मीन पर उतारने कलेक्टर सक्रिय, धरती आबा अभियान,
योग दिवस और अतिक्रमण हटाने को लेकर दिए सख्त निर्देश

शासन की योजनाओं को ज़मीन पर उतारने कलेक्टर सक्रिय, धरती आबा अभियान,
योग दिवस और अतिक्रमण हटाने को लेकर दिए सख्त निर्देश
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने धरातल पर योजनाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
धरती आबा अभियान, जनजातीय परिवारों के लिए व्यापक शिविर
कलेक्टर ने 17 से 27 जून तक चलने वाले धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविरों की तैयारियों की समीक्षा की और सभी विभागों को समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए। शिविरों में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना समेत सभी हितग्राही मूलक सेवाओं का समावेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर अधिकारी शिविर में अनिवार्य रूप से मौजूद रहें ताकि प्रत्येक जनजातीय परिवार को योजनाओं का समग्र लाभ सुनिश्चित हो सके।
शिक्षा में सुधार की पहल, शाला प्रवेश उत्सव पर विशेष जोर
कलेक्टर ने शाला प्रवेश उत्सव को नई शिक्षा नीति के अनुरूप उत्साह से मनाने को कहा। उन्होंने स्कूलों की मरम्मत, गणवेश व साइकिल वितरण की तैयारियां समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए। शाला त्यागी बच्चों की संख्या शून्य करने का लक्ष्य तय किया गया है।
साथ ही उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने या परिजनों के जन्मदिन पर स्कूलों में ‘न्योता भोज’ का आयोजन कर शिक्षा से व्यक्तिगत जुड़ाव बनाए रखें।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक अभ्यास और पौधा वितरण
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले भर में सामूहिक योगाभ्यास आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो। साथ ही सभी प्रतिभागियों को पौधे वितरित कर पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश दिया जाएगा।
अतिक्रमण और जलभराव पर सख्ती
शहरी क्षेत्रों में दुकानों के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और सड़कों की मरम्मत व जलभराव वाले क्षेत्रों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
स्वास्थ्य और खरीफ फसल की तैयारी पर फोकस
मौसमी बीमारियों पर सतर्कता बरतने की बात कहते हुए उन्होंने उल्टी-दस्त प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सर्वे और शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए खाद-बीज की आपूर्ति की निगरानी और किसानों को समय पर सहायता देने पर जोर दिया गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर सभी एसडीएम व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।