क्राइमछत्तीसगढ़राज्यलोकल न्यूज़

स्कार्पियों में छिपाकर ले जाया जा रहा था डीजल, पुलिस ने घेराबंदी कर की बरामदगी, आरोपी फरार

स्कार्पियों से 120 लीटर डीजल बरामद,

स्कार्पियों में छिपाकर ले जाया जा रहा था डीजल, पुलिस ने घेराबंदी कर की बरामदगी, आरोपी फरार

स्कार्पियों से 120 लीटर डीजल बरामद,

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा लगातार अपराधों पर लगाम कसने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बलौदा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

थाना बलौदा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक CG 11 BK 9196) में भारी मात्रा में डीजल भरकर ग्राम बगडबरी की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम कुरमा से बगडबरी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर घेराबंदी की।

पुलिस वाहन को देख स्कॉर्पियो चालक ने खमदाई पहाड़ के पास वाहन को छोड़कर भागने की कोशिश की और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा तत्काल इलाके में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन चालक का कोई सुराग नहीं मिल सका।

मौके से बरामद स्कॉर्पियो वाहन में चार नीले रंग के प्लास्टिक जरीकेनों में लगभग 120 लीटर डीजल पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹11,400 बताई गई है। साथ ही वाहन की अनुमानित कीमत ₹6 लाख आंकी गई है।

थाना बलौदा पुलिस ने उक्त मामले में धारा 106 BNSS के तहत कार्रवाई करते हुए डीजल और वाहन को जब्त कर लिया है। फिलहाल वाहन मालिक की पहचान की जा रही है और आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है।

इस कार्रवाई में प्रआर गजाधर पाटनवार, प्रआर मुकेश यादव, आरक्षक हेमंत साहू और श्याम राठौर की सक्रिय भूमिका रही, जिनके सहयोग से यह कार्रवाई संभव हो सकी।

पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध डीजल परिवहन, चोरी या तस्करी जैसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!