नाबालिग के साथ अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुलिस की फुर्ती ने नाबालिग बालिका को दिलाई न्याय

नाबालिग के साथ अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुलिस की फुर्ती ने नाबालिग बालिका को दिलाई न्याय
नवागढ़ (जांजगीर-चांपा)। थाना नवागढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के अपहरण और उसके साथ अनाचार के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान दुर्गेश दिनकर, निवासी विद्याडीह टागर, थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
यह मामला 22 जून 2025 को सामने आया था, जब थाना नवागढ़ में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। रिपोर्ट में बताया गया था कि एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर कोई अज्ञात व्यक्ति अपने साथ भगा ले गया है।
इस गंभीर अपराध को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक वैष्णव ने विशेष टीम गठित कर मामले की गहराई से जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को दुर्गेश दिनकर पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 64(2)(m), 65(a) BNS के साथ-साथ पास्को एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक वैष्णव, महिला प्रधान आरक्षक स्वाति गिरोलकर, प्रधान आरक्षक प्रेमलाल दिवाकर और थाना नवागढ़ का समस्त स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहा। टीम की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी को समय रहते रोका गया और नाबालिग बालिका को न्याय दिलाने की दिशा में निर्णायक कदम उठाया गया।