छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़

अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए 7 जुलाई को मेगा प्लेसमेंट कैम्प, 20 कंपनियां देंगी रोजगार के अवसर

संघर्ष से सफलता की ओर कदम बढ़ाते अस्थिबाधित दिव्यांगजन,

अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए 7 जुलाई को मेगा प्लेसमेंट कैम्प, 20 कंपनियां देंगी रोजगार के अवसर

 

संघर्ष से सफलता की ओर कदम बढ़ाते अस्थिबाधित दिव्यांगजन,

 

रायपुर। राज्य में दिव्यांगजनों के लिए रोजगार की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा 7 जुलाई 2025 को एक मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प शासकीय आई.टी.आई., विधानसभा रोड, सड्डू रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।

विशेष रूप से अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए आयोजित इस रोजगार मेले में यंग इंडिया के तत्वावधान में 20 प्रतिष्ठित निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी। इन कंपनियों में प्रमुख हैं:
रामा इंडस्ट्रीज, रिबाउंस एलएलपी, श्री श्याम ऑटोमोटिव, सौरभ रोलिंग मिल, तिरूबाला केमिकल्स, राइस पेट्रोलियम, गीमबुक्स, रियल स्पात, रोटोकास्ट इंडस्ट्रीज, टचस्टोन सर्विसेस, पसारी मिनरल्स, वी स्नैप यू मीडिया, अग्रवाल चैनल मिल्स, रिलाएबल एग्रो ग्रुप, सन एंड सन इंफामेटिव, टॉप-अप सेंटर पेट्रोल स्टेशन आदि।

इन कंपनियों में चयनित अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को योग्यता एवं पद के अनुसार लगभग 10,000 से 20,000 रुपये मासिक वेतन पर नियुक्त किया जाएगा। नियुक्त कर्मियों को कार्य के लिए उद्योग क्षेत्र उरला, सिलतरा, भनपुरी और रायपुर में तैनात किया जाएगा।

इस प्लेसमेंट कैम्प में 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीई, बीकॉम, आईटीआई जैसी विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता रखने वाले 18 से 45 वर्ष आयु के अस्थिबाधित दिव्यांगजन भाग ले सकते हैं, बशर्ते वे बिना व्हीलचेयर के चलने में सक्षम हों।

कैसे करें सहभागिता?

इच्छुक दिव्यांगजन निम्न दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों:

12वीं / स्नातक की अंकसूची

तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र

दिव्यांगता प्रमाण-पत्र

स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र

रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण-पत्र

आधार कार्ड

दो पासपोर्ट साइज फोटो

सभी दस्तावेजों की एक-एक फोटोकॉपी व मूल प्रति

कैम्प में आने-जाने, खाने-पीने या ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं होगी, आवेदकों को ये सुविधाएं स्वयं करनी होंगी।

जानकारी के लिए संपर्क करें:

📞 दूरभाष: 0771-4044081 (कार्यालयीन समय में)

यह रोजगार कैम्प राज्य के अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो उन्हें आर्थिक स्वावलंबन और समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!