“एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पीएम आवास लाभार्थियों के घरों के सामने किया गया वृक्षारोपण”
"धरती मां को समर्पित हरियाली", 'एक पेड़ मां के नाम'

“एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पीएम आवास लाभार्थियों के घरों के सामने किया गया वृक्षारोपण”
“धरती मां को समर्पित हरियाली”, ‘एक पेड़ मां के नाम’
जांजगीर-चांपा। जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नवाचारपूर्ण पहल करते हुए ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान की शुरूआत की गई, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों के घरों के सामने वृक्षारोपण कर हरियाली को नई पहचान दी गई। यह अभियान कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में संचालित हुआ।
इस मुहिम के तहत जिले की सभी जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों को वृक्ष प्रदान किए गए। पौधों का वितरण जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया। साथ ही घर-घर वृक्षारोपण की जिम्मेदारी भी हितग्राहियों को सौंपी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ पौध रोपना नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति नागरिकों में उत्तरदायित्व और जुड़ाव की भावना को मजबूत करना था। हितग्राहियों ने पौधों की सुरक्षा और संवर्धन का भी संकल्प लिया।
विशेष बात यह रही कि कई जगहों पर सरपंच, पंच, जनपद सीईओ, सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र की उपस्थिति में पौधरोपण हुआ और संबंधित परिवारों को जिम्मेदारी दी गई कि वे उस वृक्ष को अपने ‘मां के नाम की अमानत’ समझकर पालें।
अभियान न सिर्फ प्रधानमंत्री आवास योजना तक सीमित रहा, बल्कि इसे “मनरेगा,” “मोर गांव-मोर पानी”, एवं “जल संरक्षण-संवर्धन” जैसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से जोड़कर एक व्यापक आंदोलन का स्वरूप दिया गया।
इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल परिसर और सार्वजनिक स्थलों पर भी वृक्षारोपण किया गया, जिससे गांवों में सामूहिक हरियाली की एक सशक्त पहल शुरू हुई। इस अवसर पर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था, जिसमें बुजुर्गों से लेकर युवाओं और बच्चों तक सभी की भागीदारी सराहनीय रही।
यह अभियान न सिर्फ पर्यावरणीय दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि यह भावनात्मक रूप से भी नागरिकों को जोड़ता है – मां के नाम पर रोपा गया एक वृक्ष, आने वाली पीढ़ियों को छांव और शुद्ध हवा देगा।