सलखन और शिवरीनारायण में निकली मतदाता जागरूकता रैली
युवा मतदाताओं को जगाने सड़क पर उतरे छात्र, वोटर एप और वोट अधिकार पर दी गई जानकारी

सलखन और शिवरीनारायण में निकली मतदाता जागरूकता रैली
युवा मतदाताओं को जगाने सड़क पर उतरे छात्र, वोटर एप और वोट अधिकार पर दी गई जानकारी
जांजगीर-चांपा : जिले में चलाए जा रहे स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलखन एवं सेजेस शिवरीनारायण में बुधवार को भव्य रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली का नेतृत्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे के निर्देशन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया। रैली में बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और आम नागरिकों ने भाग लिया। रैली का प्रमुख उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करना और निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सहज एवं पारदर्शी बनाना था।
रैली के दौरान छात्रों को वोटर हेल्पलाइन एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन, मतदाता पहचान पत्र सुधार और अन्य चुनावी सुविधाओं की जानकारी दी गई। साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों और मतदान की महत्ता पर आधारित स्लोगन और पोस्टर भी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि — “मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हर युवा का वोट देश के भविष्य को तय करता है।”
रैली ने गांव और कस्बों में जनजागरूकता का माहौल बनाया और लोगों को आगामी चुनावों में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया।