छत्तीसगढ़धर्मराज्यलोकल न्यूज़

हथनेवरा से बाबा धाम के लिए कांवड़ यात्रा रवाना, जयकारों से गूंज उठा वातावरण

"हर-हर महादेव" के जयकारों संग रवाना हुई कांवड़ यात्रा, हथनेवरा से देवघर की ओर बढ़े शिवभक्त

हथनेवरा से बाबा धाम के लिए कांवड़ यात्रा रवाना, जयकारों से गूंज उठा वातावरण

“हर-हर महादेव” के जयकारों संग रवाना हुई कांवड़ यात्रा, हथनेवरा से देवघर की ओर बढ़े शिवभक्त

जांजगीर-चांपा। सावन मास की शुरुआत होते ही क्षेत्र में शिवभक्ति का माहौल चरम पर पहुंच गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के हथनेवरा गांव से युवाओं की श्रद्धालु टोली पवित्र कांवड़ यात्रा पर बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) के लिए रवाना हुई। चांपा रेलवे स्टेशन से यात्रा की शुरुआत “बोल बम” और “हर-हर महादेव” के गगनभेदी जयकारों के साथ की गई।

इस धार्मिक यात्रा में हथनेवरा के अलावा अफरीद, कोरबा जिले के हरदीबाजार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों श्रद्धालु शामिल हुए हैं। खास बात यह रही कि बम्हनीडीह जनपद पंचायत के सरपंच संघ अध्यक्ष एवं हथनेवरा ग्राम के सरपंच दुष्यंत सिंह स्वयं इस यात्रा का हिस्सा बने, जिससे ग्रामीणों में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।

गांववासियों ने कांवड़ यात्रियों को पारंपरिक तरीके से फूल-मालाओं से स्वागत कर भावभीनी विदाई दी। पूरा वातावरण शिवभक्ति में सराबोर हो गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि यह यात्रा करीब एक सप्ताह तक चलेगी, जिसके अंत में वे देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

ग्रामीणों ने सभी यात्रियों के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त करते हुए यात्रा की सफलता और सभी के सकुशल लौटने की प्रार्थना की है। सावन में शिवभक्ति की यह परंपरा क्षेत्र में आस्था, एकता और उत्साह की मिसाल बन चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!