सिवनी-बोड़सरा में खेत किनारे युवक की हत्या! दो आरोपी गिरफ्तार,
शराब पार्टी बना खूनी झगड़े की वजह

सिवनी-बोड़सरा में खेत किनारे युवक की हत्या! दो आरोपी गिरफ्तार,
शराब पार्टी बना खूनी झगड़े की वजह
जांजगीर। जिले के नैला चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिवनी-बोड़सरा के इंदिरा आवास मोहल्ला के पास खेत में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना आज सुबह सामने आई जब ग्रामीणों ने खेत के पास शव पड़ा देखा और तत्काल इसकी सूचना चौकी नैला पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) कविता ठाकुर स्वयं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल से साक्ष्य संकलन के बाद मर्ग कायम कर धारा 194 BNSS के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
प्रारंभिक जांच में युवक की मौत संदेहास्पद प्रतीत हुई और शव पर चोट के निशान पाए गए। इसके पश्चात डॉ. की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने तत्काल हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई के तहत दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सामने आया कि घटना की रात मृतक और आरोपी आपस में बैठकर शराब पी रहे थे, जहां कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी।
दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, जिन्हें पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है।




