ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा – नवविवाहिता की मौत, पति और देवर घायल
अकलतरा में दर्दनाक घटना, बिलासपुर से लौटते समय हुआ हादसा

ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा – नवविवाहिता की मौत, पति और देवर घायल
अकलतरा में दर्दनाक घटना, बिलासपुर से लौटते समय हुआ हादसा
अकलतरा (जांजगीर-चांपा)। थाना अकलतरा अंतर्गत 9 अगस्त की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय नवविवाहिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका पति और देवर घायल हो गए। मृतका की पहचान पूजा केवट पति राहुल साहू, निवासी कल्याणपुर के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूजा ने लगभग एक वर्ष पहले राहुल साहू से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से वह अपने मायके नहीं गई थी। शुक्रवार को पूजा अपने पति राहुल और देवर प्रकाश साहू के साथ बिलासपुर गई, जहां उसने अपनी बहन से मुलाकात की। इसके बाद तीनों प्रकाश साहू के बिलासपुर स्थित घर गए और रात में मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 22 V 6327) से अकलतरा लौट रहे थे।
रात करीब 12 से 1 बजे के बीच, जैसे ही तीनों अकलतरा ओवरब्रिज के पास पहुंचे, सामने का ब्रेक अचानक लगाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि राहुल और प्रकाश को भी चोटें आईं। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद घायलों को अकलतरा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, धारा 194 बीएनएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में चोट लगना व इसे दुर्घटनाजन्य बताया गया है।
वैज्ञानिक अधिकारी की उपस्थिति में घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच और पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि मृतका की मौत सड़क दुर्घटना में सिर में आई गंभीर चोट के कारण हुई है।




