गांव बुडना का स्कूल मार्ग जर्जर, बारिश में जान जोखिम में डालकर गुजर रहे मासूम और शिक्षक

गांव बुडना का स्कूल मार्ग जर्जर, बारिश में जान जोखिम में डालकर गुजर रहे मासूम और शिक्षक
जांजगीर-चांपा। बलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत हेडसपुर के आश्रित ग्राम बुडना में प्राथमिक शाला तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बरसात में इस रास्ते पर चलना किसी खतरे से कम नहीं। कीचड़, गड्ढे और फिसलन भरे पत्थरों के बीच बच्चों को रोज़ाना स्कूल पहुंचने के लिए अपनी सुरक्षा दांव पर लगानी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात में मार्ग पर पानी भर जाने से गड्ढों की गहराई का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता है, जिससे किसी भी समय हादसा हो सकता है। प्राथमिक शाला बुडना के शिक्षक भी इस मार्ग से आने-जाने में लगातार परेशानी झेल रहे हैं।
शिक्षकों का आरोप है कि अधिकारी साल में सिर्फ एकात बार निरीक्षण के नाम पर आते हैं, लेकिन अब तक सड़क सुधार की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं, ग्राम पंचायत हेडसपुर के सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल है और जल्द मरम्मत का दावा किया।

गांव के लोग अब सवाल कर रहे हैं कि “जल्द” का मतलब आखिर कब है, क्योंकि फिलहाल इस जर्जर मार्ग से रोज़ाना बच्चों और ग्रामीणों की सुरक्षा खतरे में है। अगर समय रहते सुधार कार्य नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में हालात और भी भयावह हो सकते हैं।




