नैला में खुलेगा पुलिस सहायता केंद्र, 14 अगस्त को होगा उद्घाटन
विधायक व्यास कश्यप की पहल और पुलिस अधीक्षक विजय पांडे के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत

नैला में खुलेगा पुलिस सहायता केंद्र, 14 अगस्त को होगा उद्घाटन
विधायक व्यास कश्यप की पहल और पुलिस अधीक्षक विजय पांडे के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत
जांजगीर-चांपा। शहरवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। विधायक व्यास कश्यप की पहल और पुलिस अधीक्षक विजय पांडे के दिशा-निर्देश पर 14 अगस्त को नैला में पुलिस सहायता केंद्र की शुरुआत होगी। यह केंद्र गायत्री मंदिर के पास स्थापित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में बढ़ते अपराधों और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।
नैला स्टेशन और उसके आस-पास के इलाकों में बाहरी लोगों की आवाजाही को देखते हुए स्थानीय नागरिक लंबे समय से यहां पुलिस सहायता केंद्र की मांग कर रहे थे। विधायक व्यास कश्यप, पुलिस अधीक्षक विजय पांडे, उमेश कश्यप, पार्षद अरमान खान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना से स्टेशन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। केंद्र में 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती रहेगी, जिससे आम लोगों को त्वरित मदद मिल सकेगी और शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी।
शहरवासियों ने इस पहल के लिए विधायक व्यास कश्यप और पुलिस अधीक्षक विजय पांडे का आभार व्यक्त किया है। पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि 14 अगस्त को पुलिस सहायता केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा, जिसके बाद यह पूर्ण रूप से आमजन की सेवा में समर्पित होगा।




