अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न, वेतन आंबटन में हो रही देरी पर गहरी चिंता
संगठन को मजबूत बनाने व लंबित समस्याओं के समाधान पर बनी सहमति
अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न, वेतन आंबटन में हो रही देरी पर गहरी चिंता
संगठन को मजबूत बनाने व लंबित समस्याओं के समाधान पर बनी सहमति
जांजगीर-चांपा। शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी संगठन, जिला इकाई जांजगीर-चांपा की बैठक गत शनिवार को आयोजित हुई। बैठक में जिला और प्रांत स्तर पर अनुदान शालाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही पिछले वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया और इस वर्ष के सदस्यता शुल्क पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक का मुख्य मुद्दा पिछले कई महीनों से वेतन आंबटन में हो रही देरी रहा, जिस पर सभी सदस्यों ने गहरी चिंता व्यक्त की। सरंक्षक एस.के. दुबे ने पेंशन संबंधी विषयों और प्रांतीय संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। वहीं, संरक्षक के.डी. वैष्णव ने जुलाई माह में आयोजित प्रांतीय बैठक के अनुभव साझा किए।
जिला अध्यक्ष सुशील सिन्हा ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से ही समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने अपील की कि जिला स्तरीय बैठकों में अधिकतम सदस्य शामिल हों ताकि संगठन को और सशक्त बनाया जा सके।
बैठक का संचालन प्रांतीय अंकेक्षक एवं जिला सचिव आर.के. पांडेय ने किया। बैठक में संरक्षक आर.के. विश्वकर्मा, व्ही. सिंह, बसंत तम्बोली, कोषाध्यक्ष श्यामलाल डड़सेना, अजय डड़सेना, सुयस मसीह, शशि खोटे, पुनेश्वर साहू, पतीराम साहू, एच.के. राठौर, ओ.पी. शर्मा, सुमनचंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-कर्मचारी मौजूद रहे।