अवैध पटाखा कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जांजगीर पुलिस ने युवक को 8 हजार के फटाखे के साथ दबोचा
धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई

अवैध पटाखा कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जांजगीर पुलिस ने युवक को 8 हजार के फटाखे के साथ दबोचा
धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई
जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और बिक्री करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं सीएसपी कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में जांजगीर थाना पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से करीब 8 हजार रुपए कीमत के दो कार्टून में भरे अवैध फटाखे बरामद किए गए।
थाना प्रभारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम सागर खत्री (25 वर्ष), निवासी अकलतरा रोड, जांजगीर है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि त्योहारों के मौसम में पटाखों की अवैध बिक्री को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति पटाखा बेचने या रखने की इजाजत नहीं है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




