
शराब के लिए पैसे मांगने, मारपीट और मोबाइल तोड़फोड़ करने वाले कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई, जुलूस निकालकर दिया सख्त संदेश
नवागढ़। थाना नवागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब पीने के लिए पैसे मांगने, मारपीट करने और मोबाइल तोड़फोड़ कर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। कुख्यात बदमाशों के आतंक से क्षेत्रवासियों के मन में भय था, जिसे खत्म करने के लिए पुलिस ने दोनों आरोपियों दीपक तिवारी (उम्र 22 वर्ष), निवासी सेमरा व कमलेश तिवारी (उम्र 46 वर्ष), निवासी सेमरा का नवागढ़ थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला।
प्रार्थी रितेश कश्यप ने थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24 अगस्त 2025 को वह सलखन से सेमरा जा रहा था। सेमरा पेट्रोल पंप के पास विश्व प्रताप सिंह को देखकर रुका, तभी आरोपी कमलेश और दीपक तिवारी शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। प्रार्थी के पैसे नहीं होने की बात कहने पर आरोपियों ने उससे मोबाइल में मौजूद पैसे देने को कहा। मना करने पर दोनों ने डंडे, हाथ-मुक्कों और लात से मारपीट की। भयभीत होकर प्रार्थी ने अपना मोबाइल पासवर्ड बता दिया, जिसके बाद आरोपियों ने उसके मोबाइल से ₹3,500 ट्रांसफर कर लिए। मोबाइल वापस मांगने पर आरोपियों ने मोबाइल को सड़क पर पटककर तोड़ दिया। मारपीट से प्रार्थी को चोटें भी आईं।
शिकायत पर थाना नवागढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई
पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विजय कुमार पैकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक अशोक वैष्णव के नेतृत्व में तत्काल दबिश दी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
अपराधियों का जुलूस निकालकर जनता को संदेश
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आरोपियों का नवागढ़ में जुलूस निकाला गया। पुलिस का मानना है कि इन अपराधियों के खिलाफ लोग भय के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते थे, इसलिए यह कदम जनता के मन से भय समाप्त करने और अपराधियों को कड़ा संदेश देने के लिए उठाया गया।




