
राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीजल चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश
फिल्मी स्टाइल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1280 लीटर डीजल व स्कॉर्पियो जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर 01 स्कॉर्पियो गाड़ी सहित 1280 लीटर चोरी का डीजल जब्त किया जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में 03 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो अभी फरार बताए जा रहे हैं।
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन और एसडीओपी चांपा के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी की टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की।
सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आरोपी विजय कुमार साहू चोरी का डीजल अपने ऑटो पार्ट्स की दुकान में कबाड़ सामानों के बीच छुपाकर रखता है। पुलिस ने छापेमारी कर उसके पास से 630 लीटर डीजल बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने राजमार्ग पर ट्रकों से डीजल चोरी करने की बात स्वीकार की और बताया कि वे बीते कई वर्षों से जांजगीर-चांपा, सक्ती और रायगढ़ जिलों के हाइवे पर सक्रिय हैं।
फिल्मी अंदाज में घेराबंदी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की योजना बनाई। ट्रैक्टर-ट्रॉली से सड़क जाम कर पुलिस ने अम्बुस किया। तभी सफेद रंग की स्कॉर्पियो मौके पर आई। पुलिस को देखकर आरोपी वाहन सहित तेजी से भागने लगे और पीछा करने पर गाड़ी को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की। आखिरकार पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोककर 2 आरोपियों को मौके पर दबोच लिया जबकि 2 अन्य भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार आरोपी
दिलेश कुमार कुर्रे, पिता सुंदरिका कुर्रे, उम्र 25 वर्ष, निवासी बिरगहनी (ब) थाना बलौदा
अन्नू सांण्डे, पिता ज्ञानदास सांण्डे, उम्र 25 वर्ष, निवासी डोंगरी थाना बलौदा
विजय कुमार साहू, पिता बलभद्र प्रसाद साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी तनौद थाना शिवरीनारायण
फरार आरोपी – अर्जुन रात्रे और बिरेंद्र पटेल की तलाश जारी है।
जब्त सामग्री
1280 लीटर डीजल (कुल कीमत ₹1,32,300), स्कॉर्पियो वाहन (कीमत ₹12 लाख), ताला तोड़ने के औजार, पाइप और जरीकेन
02 मोबाइल फोन (कीमत ₹30,000)
अपराध की कार्यप्रणाली
गिरोह रात के समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रेलरों की डीजल टंकी का ताला तोड़कर पाइप से डीजल निकालता था। आरोपियों के अनुसार, चोरी किया गया डीजल विजय साहू खरीदता था। पिछले ही दिनों गिरोह ने शिवरीनारायण और चांपा क्षेत्र से करीब 650 लीटर डीजल चोरी करने की बात स्वीकार की।
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 61(2), 221, 132 और 112(2) (संगठित अपराध) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, आरक्षक प्रवीण साहू, टुकेश्वर डडसेना, राजेश कश्यप, कुलदीप खुंटे, रामकुमार कश्यप, पतिराम यादव और लक्ष्मीकांत लहरे की अहम भूमिका रही।




